देवरिया। बुधवार को जनपद देवरिया के कई जगहों पर हस्क पॉवर सिस्टम्स की मुस्कान योजना के तहत सैकड़ो गरीब लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया। इस अवसर पर हस्क के सीईओ और संस्थापक मनोज सिन्हा ने बताया कि हम सभी इस कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं, जहाँ हमे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
इस आपदा के समय में हस्क ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है, जिससे हम शीघ्र ही उबर सकें। इसी के मद्देनजर, हस्क की ओर से हस्क मुस्कान योजना की पहल की गयी है जिसके अंतर्गत शेल फ़ाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश और बिहार में 5400 परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है। हस्क दुनिया की सबसे विकसित ग्राहक केंद्रित ऊर्जा उत्पादन कंपनी है, जो कि 100% अक्षय ऊर्जा उत्पादन कर, चौबीसों घंटे, सस्ती एवं वहनीय बिजली प्रदान करती है।
हस्क ने सदैव ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह किया है, एवं अपने कार्य शैली से भी समाज के हर वर्ग को सशक्त आधार प्रदान करने में तत्पर है।
हस्क जनता की सेवा में हमेशा की तरह आपके साथ है, और हम इस बातचीत के माध्यमों को निरंतर चालू रखेंगे|
इस कार्यक्रम के कंपनी के मार्केटिंग हेड रिजुल चौधरी जी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम का संचालन सेल्स मैनेजर आंजनेय कुमार जी द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में आशीष नारायण पाठक, प्रवीण कुशवाहा,यशवंत सिंह, रिशु राय , हीरालाल रौनियार, विकाश राय और दुष्यन्त मिश्रा आदि कम्पनी के अन्य लोगो की सहभागिता रही।
देवरिया डेस्क
0 Comments