Ticker

6/recent/ticker-posts

आकांक्षा समिति की पहल, मलिन बस्ती में दीया-बाती व तेल का वितरण





बलिया: इस दीवाली पर्व पर जिला प्रशासन, खासकर जिलाधिकारी और उनकी पत्नी आकांक्षा समिति के अध्यक्ष पूनम शाही की विशेष पहल देखने को मिली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर शहर की मलिन बस्तियों में जाकर हर घर दीया-बाती और तेल का वितरण किया गया। 

बनकटा मुहल्ला और अंबेडकरनगर बस्ती में आकांक्षा समिति के अध्यक्षा श्रीमती शाही और उनकी सहयोगी सदस्या शीला यादव ने भ्रमण कर घर-घर वितरण किया। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार अपने घर को मिट्टी के दीप से जगमग करना है। जिला  आकांक्षा समिति की ओर से हर घर को उजाला करने की इस पहल की सराहना चहुंओर हो रही है।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments