बलिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पकड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा किए गए मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन समस्याओं से संबंधित जांच हेतु उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह ने 8 सदस्यीय टीम गठित कर निराकरण के लिए लगाए गए तथ्यों की जांच करने हेतु निर्देश दिया है ।
ज्ञात हो कि पकड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए आइजीआरएस पोर्टल पर एक साथ 10 समस्याओं का ऑनलाइन शिकायत की गई थी । जिसके निराकरण की रिपोर्ट तो लगा दी गई । बावजूद इसके समस्यायों का निराकरण नही हो सका जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर उक्त प्रकरण की जांच करते हुए गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ करवाई का निर्देश दिया है ।
रिपोर्ट:-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments