Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग मवेशियों समेंत हजारों का सामान जलकर राख




सिकन्दरपुर, बलिया।।अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन मवेशियों व नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू । 

सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत खेजुरी थाना क्षेत्र के पंदह ब्लॉक के चँवरी गांव में सोमवार की रात्रि को मीना देवी  पत्नी  स्वर्गीय सुखारी राम की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी प्रयास के बाद लोगों ने 2 घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। 
पीड़िता ने बताया कि अगलगी की इस घटना में, झोपड़ी में मौजूद एक गर्भवती जर्सी गाय एक गर्भवती बकरी एवं एक बड़ा बकरा उसमें झुलस कर मर गए, तथा उसमें रखा हुआ कपड़ा साइकिल 3 कुंटल अनाज ₹10000 नगदी आदि,सामान जलकर राख हो गया। 
पीड़िता ने घटना की लिखित सूचना खेजुरी थाना को दे दी है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल  तथा ग्राम प्रधान ने पहुंच कर जायजा लिया तथा इसकी सूचना संबंधित विभाग को भेज दिया है। 



ग्रामीणों ने बताया है कि मामला अर्धरात्रि से पहले का था गांव में सभी लोग जगे हुए थे नहीं तो आग अगल-बगल के झोपड़ियों में भी फैल जाती और भयानक रूप ले सकता था।।

👉रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments