Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल




दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

सिकन्दरपुर, बलिया। नगरा मार्ग पर डकिंग गंज चट्टी के समीम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

शुक्रवार की शाम को पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मघुवापार (डंकिन गंज) निवासी लल्लन प्रसाद उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर प्रसाद सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार चट्टी पर अपनी दुकान  बंद कर घर वापस आ रहे थे, वह जैसे ही डकिंग गंज स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे की अचानक नगरा की तरफ से आ रहे पकड़ी थाना क्षेत्र के सरनी मुरेणा निवासी युवक संदीप कुमार (25) पुत्र जवाहर लाल गुप्ता की बाइक से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लल्लन प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परंतु बेहतर इलाज के लिए परिजन मऊ जिले के लिए लेकर रवाना हो गए। 




अज्ञात मारुति कार के टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

सिकन्दरपुर। नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी,रामजन्म गोंड़ 55 वर्ष पुत्र स्व प्रभुनाथ गोंड़ शुक्रवार की शाम को खेत से खेती का काम खत्म करके साइकिल द्वारा घर वापस आ रहे थे,वह जैसे ही बेल्थरा मार्ग पर स्थित उपाध्याय कॉलोनी के समीप पहुंचे कि अचानक बेल्थरा की तरफ से आ रहे मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि घटना के बाद मारुति सवार वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।


रिपोर्ट:-रजनीश कुमार

Post a Comment

0 Comments