अखंडता बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को दिलाई शपथ
बलिया। 19 से 25 नवंबर तक चलने वाले कौमी एकता सप्ताह का समापन बुधवार को जिला सूचना कार्यालय परिसर में फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सभी कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को कौमी एकता सप्ताह, 20 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 नवंबर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवंबर को महिला दिवस एवं 25 नवंबर को संरक्षण दिवस के रूप में अलग-अलग तिथियों में मनाया गया।
सभी वक्ताओं को अखंडता बनाए रखने पर बल देते हुए उर्दू अनुवादक/प्रधान सहायक फजलुर्रहमान ने कहा कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलने व एकता अखंडता की ही देन है कि हमारा भारत विकास के रास्ते पर है और पड़ोसी देश पीछे हैं यहां समाज में अपनी सौहार्द काफी बेहतर देखने को मिलता है और इसके लिए सभी प्रयासरत रहते हैं।
इस अवसर पर देशदीपक यादव, संरक्षक अमर सिंह राणा, दूरदर्शन/आकाशवाणी विनय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर अरुण कुमार, चौकीदार रामाश्रय चौहान, सहायक लेखाकार अमितेश श्रीवास्तव एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
डेस्क न्यूज़
0 Comments