बलिया जिले के रसड़ा तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को उपजिलाधिकारी रसड़ा के माध्यम से पत्रक सौंपा जिसमें उन्होंने प्रदर्शन के आयोजन में निम्न मुद्दों को लेकर पत्रक दिया जिसमें निम्नलिखित मांगों पर जनहित में गंभीरता से विचार करने का भारत की कम्युनिस्ट पार्टी बलिया ने पुरजोर अपील किया है।
इन्होंने अपनी मांगों में कहा है कि कृषि कानूनो, बिजली मूल्यवृद्धि, स्मार्ट मीटर एवं निजीकरण से संबंधित अध्यादेश वापस लिया जाए तथा उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही किया जाए अगर यह मांगे पूरी नहीं की गई तो इनका धरना प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे वही डॉ केशव सिंह आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर है।
प्रदेश में संगीन अपराध हत्या लूट फिरौती सामूहिक बलात्कार और गरीबों का शोषण बढ़ता ही जा रहा है दलित विरोधी श्रवर्णा द्वारा दलित बालिका का जवान काटने उनके साथ सामूहिक बलात्कार जैसी घटना भी हुई है इसलिए दलित छात्रा भी सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर विनोद कुमार शर्मा, ए एम एम अंसारी, राजेंद्र कुमार, बाल्मीकि सिंह, मनोज कनौजिया, रणधीर सिंह, रामजीवन आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments