Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत से कोरोना कि समाप्ति, अमन चैन व आपसी भाईचारे के लिए किन्नरों ने रखा छठ: व्रत



छठ पर्व पर बड़ी खबर बलिया से है जहां किन्नरों ने करोना महामारी कि भारत से समाप्ति अमन चैन और भाईचारा बने रहने के लिए रखा छठ मां का व्रत।

बलिया के घाटों पर लोक आस्था का पर्व छठ की अपार भीड़ देखने को मिली वही बिचला घाट चौकी  अंतर्गत  बेदुआ घाट पर माधुरी किन्नर के  साथ  लगभग दर्जनभर किन्नरों ने भारत से  कोरोना की समाप्ति और सुख शांति समृद्धि के साथ भाईचारा बनाए रखने के लिए व्रत रखा।







लोक आस्था का पर्व डाला छठ के अवसर पर नगर के विभिन्न घाटों और कृत्रिम घाटों पर आस्थान चल सूर्य को प्रथम आर्ग व्रती महिलाओं और किन्नर समाज के लोगों ने दिया। डाला छठ की तैयारी मेरे लगे विभिन्न सामाजिक संगठनों युवा मंगल दल बाल कमेटियों ने रामलीला मैदान भृगुआश्रम, चित्रगुप्त मंदिर परिसर यारपुर विधवा जगदीशपुर महावीर घाट लाटघाट आदि स्थानों पर दे दिया बनाई गई थी आस्थावान श्रद्धालुओं के द्वारा बनाई गई बेटियों के समीप पूजा सामग्रियों के साथ सज धज कर महिलाएं युवती या जगह जगह सेल्फी लेती दिखाई दी। 

पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान सूर्य बुद्धि और आरोग्य के देवता है। जिनकी आराधना से बुद्धि विवेक और धन धन की प्राप्ति होती है साथी संतान प्राप्ति के लिए छठ माता का व्रत महिलाएं रखते हैं 4 दिन चलने वाले भरत महापर्व पर विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना संक्रमण के भय से भीड़ कम रही सबसे अधिक भीड़ रामलीला मैदान स्थित कृतिम घाट पर देखने को मिली इसी प्रकार यारपुर बेदुआ में महिलाओं की खासी भीड़ रही साथी किन्नर समाज के जिलाध्यक्ष माधुरी पांडे के नेतृत्व में आधे दर्जन भर किन्नरों ने आस्थानचल  सूर्य  को अर्ग दिया।

 इस बीच विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लोग भी घाटों का फीता काटते देखे गए। मनोकामना के पूर्ण करने के लिए जमीन पर लोटते हुए घाटों तक पहुंचते देखे गए उनका यह भी मानना है की कुष्ट और चर्म रोगों से भी छठ मैया के आशीर्वाद से मुक्ति मिलती है आस्था और विश्वास के इस पर्व पर भीड़ की अपेक्षा के साथ-साथ सामाजिक संगठनों द्वारा खोए बिछड़े बच्चों को भी उनके परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण योगदान किया गया शनिचरी मंदिर स्थित घाट पर सैकड़ों की तादाद में भर्ती महिलाएं सूर्य भगवान के डूबने तक आर्ग देती रही। जगह जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से नव युवक मंगल दल लोकेशन वॉलिंटियर्स लगे रहे।

 बाईट:- माधुरी किन्नर,अननू चौबे किन्नर

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments