उत्तर प्रदेश जनपद बलिया में आज दिनांक 3-11-20 यातायात माह के तहत अभियान के क्रम में जीआईसी बलिया में छात्रों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कालेज के प्राचार्य व प्रभारी यातायात टीम के साथ मौजूद रहे।
सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि देश मे सबसे ज्यादा मौते सड़क हादसो से होती है।वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करते हुए दुपहिया वाहन चालको को हेल्मेट एव चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य ने वाहन चालको को गाड़ी धीरे चलाने ,नशा न करने एव यातायात के नियमो का पालन करने के निर्देश दिए।AORबच्चो को शपथ भी दिलाई गई।इस कार्य क्रम मे स्कूल के बच्चे अध्यापक गड़ समलित हुए।
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments