Ticker

अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन





सिकन्दरपुर, बलिया। शासन के निर्देशानुसार संस्था दारुल उलूम सरकार आसी सिकन्दरपुर बलिया में संस्था के प्रधानाचार्य मोहम्मद जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।





उक्त बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं जैसे अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए शादी अनुदान, मदरसा मिनी आई. टी. आई. तथा वक्फ की संपत्तियों आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तथा सभी लोगों नें अपने जिम्मेदारियों को ईमानदारी व निष्ठा से निभाने की शपथ ली।

शुक्रवार को आयोजित इस गोष्ठी में दारुल उलूम रशीदिया आसिया बीबी के प्रधानाचार्य मोहम्मद सनाउल्लाह, एन. एम. गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य  दयानंद  व सहायक अध्यापक मोहम्मद आसिफ, मदरसा जामिया रशीदिया के प्रधानाचार्य मोहम्मद जलालुद्दीन और मदरसा मोहम्मदिया के सहायक अध्यापक सरफराज अहमद , शमीम अहमद, अब्दुल गफ्फार आजमी, मोहम्मद इलियास, आदिल शोएब आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे 

गोष्ठी का संचालन मोहम्मद हाफिज हामिद ने किया।


रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments