Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल से व्यक्ति का सामाजिक शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास होता है ● संजय यादव





चिलकहर (बलिया) खेल कुद प्रतियोगिता आयोजन से व्यक्ति बच्चों युवाओं का मनोरंजन ही नही बौद्धिक शारीरिक सामाजिक विकास भी होता है यह कहना था सपा के कद्दावर युवा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संजय यादव का जो चिलकहर ब्लाक के असनवार गांव मे स्थानीय युवाओं द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ करते हुवे वतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख चिलकहर श्री यादव ने उपस्थित व्यक्तियों युवाओं को संवोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल कुद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाना चाहिए इससे मनोरंजन के साथ ही व्यक्ति मे सामाजिकता कल्पनाशीलता सृजनात्मक शक्ति को बढावा  विशेष रूप से बच्चों युवाओं का मानसिक शारीरिक क्रियात्मक विकास भी होता है।मुख्य अतिथि को कार्यक्रम के आयोजन मण्डल के अध्यक्ष नवीन तेन्दुलकर व्यवस्थापक राजेश यादव यशवंत कुमार पीन्टू संरक्षक नागा श्री कृष्ण मोहन बाबा ने  फूल माला पहनकर स्वागत किया।

स्वागत से आविर्भूत श्री यादव ने विल्थरारोड और छपरा (बिहार) के बीच  क्रिकेट मैच का शुभारंभ करा धन्यवाद ज्ञापन मे बाबा तिलेश्वर नाथ जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजक मंण्डल प्रतिभागियों एवं क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दिया।


👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments