सिकन्दरपुर, बलिया।। बेल्थरा मार्ग पर करमौता चट्टी के समीप पिकअप और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
गुरुवार की रात्री को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बनहरा गांव से डीजे लादने के लिए मजदूरों को कलेकर पिकअप जा रहा था पिकअप जैसे ही करमौता चट्टी के समीप पहुंचा कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गई, घटना में दोनों गाड़ियों पर सवार पंकज 22 पुत्र चन्द्रभान राम निवासी हुसैनपुर,संदीप कुमार राम 18 श्री भगवान निवासी बनहरा,प्रिंस कुमार राम 19 पुत्र रमाकांत निवासी बनहरा तथा स्कार्पियो पर सवार ग्राम प्रधान सिसोटार विश्राम चौधरी 47 पुत्र जीयूत चौधरी,विनोद कुमार यादव 40 पुत्र मैना यादव निवासी जमुआ बलिया घायल हो गए।जबकि पिकप चालक मौका देख वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद जूटे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति खराब होता देख पंकज राम 22,प्रिंस कुमार 19,विनोद कुमार यादव 40 को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इनसेट-
स्कॉर्पियो में लगे बैलून नें बचाई ग्राम प्रधान की जान
दुर्घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो में लगा बैलून खुलकर बाहर निकल गया था जिससे उसमें सवार ग्राम प्रधान विश्राम चौधरी बाल बाल बच गए,नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।
स्थानीय पुलिस नें कराया.......
घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे SHO बालमुकुंद मिश्रा व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने सभी घायलों का उपचार कराया तथा अन्य घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया।
रिपोर्ट:- रजनीश कुमार
0 Comments