Ticker

6/recent/ticker-posts

कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी भाग लिया यह महिलाओं के लिए प्रेरणा का विषय है :- पुनीता सिंह




भीमपुर,बलिया।।अमर शहीद हरेंद्र यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भीमपुरा क्षेत्र के अब्बास पुर गांव में रविवार को एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया दंगल में प्रदेश स्तर के 50 पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का आकर्षण महिला पहलवान शिवांगी व रोशनी के बीच हुई कुश्ती रही।
कुश्ती में शिवांगी के धोबी दाव व ठेका दाव ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसी दाव की बदौलत शिवांगी ने रोशनी को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
शेषनाथ गोरखपुर, वृजेश अजगरा वाराणसी, फैसल गोरखपुर, कमलेश वर्मा लालू वाराणसी व कल्लू महाराज गंज के बीच हुआ मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।
वही सतीश बड़हलगंज व आलोक बलिया के बीच हुए मुकाबले में सतीश ने बाजी मारी।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बैरिया जयप्रकाश अंचल ने शहीद हरेंद्र यादव के पुत्र आदित्य राज यादव के साथ संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक सनातन पांडे, ओमप्रकाश यादव, पुनीता सिंह सोनी, राजेश पासवान ,कांग्रेस नेता जनार्दन सिंह यादव, आनंद यादव,ओम प्रकाश यादव,संजय यादव,व्यवस्थापक सत्य प्रकाश यादव उर्फ वीरेंद्र लाल बचन यादव आदित्य राज यादव हरिकेश यादव राम मिलन यादव राजेश यादव आदि लोग अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय है इसके लिए मैं आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई । 
कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी भाग लिया यह महिलाओं के लिए प्रेरणा का विषय है, महिलाओं को इनसे सीख लेना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में विजई हुई  महिला पहलवान (शिवांगी तथा हारी हुई पहलवान रोशनी) दोनों को इनाम स्वरूप प्रोत्साहना राशि दी, कहां की मेरे लिए दोनों ही विजय हुई है क्योंकि दोनों ही पहलवानों ने घर से बाहर निकल कर समाज में एक अपना मुकाम बनाया है। जो अपनी कुश्ती कला के माध्यम से देश प्रदेश तथा विदेशों में भी अपना तथा अपनें देश का नाम कर रही है।

डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments