रिटायर्ड अधिकारी परशुराम राम ने दर्जनों समर्थको संग ली कांग्रेस की सदस्यता
रसड़ा(बलिया)। स्थानीय डाक बगले में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में अर्थ एवं संख्या विभाग के अवकाश प्राप्त अधिकारी चन्द्रवार गांव निवासी परशुराम राम ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित परशुराम जी का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री नरवाल ने कहा आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने ही समाज के दबे कुचले लोंगो गांव, गरीबों, किसानों, नौजवानों के लिए तमाम योजनाओं को चलाकर इनके विकास को तरजीह दिया।
किन्तु तीस वर्षों के एक लम्बे अंतराल में लोंगो को बांट कर सत्ता सुख भोंगने वाले दलों ने केवल अपना भला किया। दलित व उपेक्षित समाज को ही नहीं बल्कि समूचे गरीब समाज को इस बात को मानते हुए देश के भला के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लेना ही होगा।
अन्यथा देश के सरकारी संस्थाओं का सौदा करने वाले लोग गांव, गरीब, खेत, देश सब कुछ बेचकर रख देंगे। उन्होंने गरीब समाज को अपनी ताकत का सही इस्तेमाल कर वास्तविक हितैषी कांग्रेस को मजबूत बनाने की अपील की। परशुराम राम जी ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक नहर, गोदाम, बिजली, कल कारखानों, विभागों, अनुसंधान केंद्रों सहित तमाम क्षेत्रों में काम कर गरीबों की तरक्की और देश को सबल बनाने का काम किया। किन्तु जाति धर्म की राजनीति करने वाले लोगों ने विकास को रोक दिया है। और तो और अब संविधान को भी मिटाना चाहते हैं। हमें ऐसे लोंगो को परास्त कर कांग्रेस को सत्ता में स्थापित करना होगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे जी, बैजनाथ राम, विशाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी, मसूद आलम, प्रताप जायसवाल, सुरेश तिवारी, राजेश, राघवेंद्र गौतम, मनोज गौतम, ओम प्रकाश पासवान, बागी जी, लल्लन राम, सुनील कुमार, मोहन राम, आशुतोष पांडे, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
डेस्क न्यूज
0 Comments