बलिया: आयुष विभाग के अंतर्गत आने वाले होम्योपैथ, योगा, आयुर्वेद व नेचुरोपैथी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। शहर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर दोनों वाहनों को रवाना किया।
आगामी 17 जनवरी तक, यानि करीब दो महीने तक पूरे जनपद में भ्रमण कर लोगों को आयुर्वेद होम्योपैथी और योग के प्रति जागरूक करेगी।
यह बताया जाएगा कि कैसे हम इन विधियों को अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर सीएमओ डॉ जितेंद्र पाल, क्षेत्रीय आयुर्वेद व यूनानी अधिकारी संजय सिंह व अन्य आयुर्वेद अस्पताल के स्टाफ साथ थे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments