रिपोर्ट:मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के भारतीय एकता सद्भावना मिशन उत्तर प्रदेश के महासचिव/ कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद भाई पटेल के निधन पर अश्रुपुरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के कौटिल्य और कांग्रेस के स्तम्भ, पार्टी के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न, कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी जी के राजनीतिक सलाहकार अहमद भाई पटेल के निधन की खबर हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है ।उनका इस तरह हम सबको छोड़ कर जाना कांग्रेस पार्टी सहित देश की अपूरणीय क्षति है।
श्री चंदन ने कहा कि इनकी पहचान तेज दिमाग की शख्सियत वाले के रूप में पूरे विश्व में पहचान थी।उनका व्यक्तित्व बहुत सादा व काफी मिलनसार था ।भारतीय राजनीति में उनकी गहरी छाप को हमेशा याद किया जाएगा ।।
0 Comments