Ticker

6/recent/ticker-posts


बलिया।।यातायात नवम्बर माह पर निकाला गया यातायात संबंधी जागरूकता रैली अभियान। जागरूकता रैली में सामिल सभी पुलिस कर्मियों ने शहर  भ्रमण कर लोगो को किया यातायात के प्रति जागरूक।

इस यातायात रैली अभियान के माध्यम से मिशन नारी शक्ति को भी लाया गया सामने। 

कहा जैसे पुरुष हर काम को कर सकते है तो महिलाएं भी किसी काम को करने में भी पीछे नहीं। पुलिस कर्मियों ने जगह जगह लोगो को जागरूकता सेब्ल का पार्ची भी बाटा। 

बलिया ट्रैफिक इंचार्ज ने लोगो से  हेलमेट पहनने और बाइक पर मोबाइल का प्रयोग न करें का किया अपील।

कहा जागरूकता अभियान के बाद भी अगर लोग ट्रैफिक नियम को तोड़ते है तो उनके ऊपर होगी कठोर कार्यवाही। 

इस यातायात नवम्बर माह जागरूकता रैली का बलिया SP  ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। 

यह जागरूकता रैली पुलिस लाइन से निकल कर हस्पताल रोड होते हुए शहर के मुख्य मार्गो तक किया भ्रमण। वहीं बलिया ट्रैफिक इंचार्ज ने इस अभियान के बारे में क्या कुछ बताया आइए सुनाते है उनकी जुबानी। 


बाइट - सुरेश चन्द्र दिवेदी [ यातायात निरीक्षक बलिया ]

Post a Comment

0 Comments