सिकन्दरपुर बलिया। मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पीसीएस आफिसर मणि मंजरी राय आत्महत्या केस में सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव ने क्लीनचिट मिलने के साथ ही पदभार संभाल लिया है।
गौरतलब हो कि 6 जुलाई 2020 को ईओ मणि मंजरी राय ने शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास में आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मणि मंजरी के भाई विजयानंद राय ने शहर कोतवाली में चेयरमैन मनियर भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्युटर आपरेटर अखिलेश, चालक चंदन कुमार के साथ ही सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना के बाद पुलिस ने चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। चालक ने बहुत कुछ राज भी खोला था। वहीं, टैक्स लिपिक विनोद सिंह की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है। चेयरमैन भीम गुप्ता, सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव तथा कम्प्युटर आपरेटर अखिलेश की अग्रिम जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने 15 अक्तूबर को खारिज कर दी थी। 26 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस ने शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास से कम्प्युटर आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। 28 अक्तूबर को चेयरमैन भीम गुप्ता ने अदालत में समर्पण किया। वहीं, सिकंदरपुर ईओ संजय कुमार राव फरार चल रहे थे।
मंगलवार को EO संजय कुमार राव ने अपना कार्यभार संभाल लिया इस अवसर पर नगर पंचायत सिकन्दरपुर पहुंचने पर नगर के सभी सभासदों व नगर अध्यक्ष डॉ रविंदर वर्मा ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा तथा मुंह मीठा कराया नगर अध्यक्ष ने संजय कुमार राव को नगर से जुड़ी फाइलों को सौंपा।
डेस्कन्यूज़
0 Comments