Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सामाजिक दूरी घटाने का माध्यम होता है - अकमल नईम





 रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो

बलिया उत्तर प्रदेश।

क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों को प्रदान किया शिल्ड

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन नगर के बहेरी स्थित खेल के मैदान में आयोजित हुआ रविवार को फाइनल मैच विजयपुर उमरगंज के बीच खेला गया खेल काफी रोमांचित रहा। खचाखच दर्शकों से भरे मैदान में खेल काफी शानदार रहा। जिसमें विजयपुर की टीम विजेता रही| 



मैच का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बलिया नगर विधानसभा के भावी प्रत्याशी अकमल नईम खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया| इस दौरान श्री अकमल ने कहा कि क्रिकेट खेल केवल खेल नहीं बल्कि सामाजिक दूरियों को घटाने का उपकरण है । खेल को केवल खेल की तरह खेलना चाहिए ताकि समाज में आपसी भाईचारा बना रहे| बता दें कि श्री अकमल नईम खान लंबे समय से लोगों के बीच रहे हैं तथा लोगों के सुख दुख में हमेशा से शिरकत करते रहे हैं| खासकर युवाओं से उनका अधिक लगाव है । इसलिए खेल जैसे आयोजन मैं वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। खेल समाप्ति के बाद विजेता तथा उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया| इस मौके पर पूर्व प्रधान इरशाद  खा, पूर्व प्रधान प्रत्याशी जमालुदीन खा , पूर्व प्रधान  मैनुदीन रवा, पूर्व प्रधान जाहिद खान,उर्फ घूरन मसीहुजमा एडवोकेट, शमशाद खा एडवोकेट अफजल, ताहिर,अजाद रवा ,मेराज खा आदि मौजूद रहे |

Post a Comment

0 Comments