Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी से हड़कम्प





​बलिया: जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार जारी है। बुधवार को भी प्रमुख बाजारों में छापेमारी कर खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। 

इस कार्रवाई से शहर की खाद्य पदार्थ की दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। मुख्य खाद्य सुरक्षाा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गड़वार रोड स्थित बूंदी के लड्डू के कारखाने में छापा मारकर अखाद्य रंग से निर्मित लड्डू व बूंदी का नमूना लिया।

 इसके साथ ही वहां मौके पर मिले एक कुंतल से अधिक लड्डू तथा करीब 960 किलो बूंदी जब्त की गयी। इसके बाद विजय सिनेमा रोड में दो घी निर्माण ईकाई पर क्रिम व घी के नमूने लिए। 

नया चौक जापलिनगंज से पनीर व रिफाइण्ड का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया। इस अवसर पर अभिहित अधिकारी, महेन्द्र श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण दिनेश राय, अमित सिंह, विपिन गिरि, नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव आदि थे।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments