Ticker

6/recent/ticker-posts

एलआईसी शाखा व प्रीमियम प्वाइंट का हुआ उद्घाटन



बलिया।। चिलकहर में एलआईसी का एस बी ए शाखा व प्रीमियम प्वाइंट का उद्घाटन राम आशीष मौर्य शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रसड़ा व सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) कृष्ण कांत ओझा के द्वारा एसबीआई शाखा एवं प्रीमियम प्वाइंट चिलकहर का उद्घाटन किया गया।

 इस अवसर पर श्री राम आशीषमौर्य ने बताया किएसबीआई शाखा एवं प्रीमियम प्वाइंट चील घर में खुल जाने से इस क्षेत्र के पालिसी धारकों को प्रीमियम जमा करने में काफी सुविधा मिलेगी एवं बेरोजगार युवकों को अभिकर्ता के रूप में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।




 मुख्य अतिथि द्वय का ऋषि प्रसाद विकास अधिकारी रामबाबू गुप्ता एवं राजकुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर राजकुमार सिंह भूतपूर्व सैनिक रामबाबू गुप्ता रमेश चंद्र वर्मा अनिल कुमार अशोक प्रसाद महेंद्र प्रसाद वर्मा मैनुद्दीन अंसारी छोटे लाल सोनी पारस गुप्ता अरविंद गुप्ता खुर्शीद आलम आदि लोग रहे। 

विशेष आभार श्री भगवान विरेंद्र राम वर्मा शत्रुघ्न सिंह शोएब अंसारी आदि लोगों को ऋषि प्रसाद विकास अधिकारी ने व्यक्त किया।


👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments