Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क किनारे खड़ी पिकअप से बाइक के टकरा जाने से, उसपर सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल





सिकन्दरपुर,बलिया।। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित उपाध्याय कॉलोनी के समीप रविवार की शाम सड़क किनारे खड़ी पिकअप में बाइक सवार दो युवक भीड़ गए जिसके बाद दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया।  

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा  डोमनपुरा निवासी कृष्ण मोहन मिश्र उम्र 26 वर्ष पुत्र शोकहरण अपने ही मोहल्ले के कपूरचंद उम्र 30 वर्ष के साथ बाइक से बस स्टेशन की तरफ जा रहे थे अभी वह उपाध्याय कॉलोनी के समीप पहुंचे ही थे  कि सड़क किनारे खड़ी पिकअप से उनकी बाइक टकरा गई और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

रिपोर्ट-रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments