Ticker

6/recent/ticker-posts

काश्मीर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की हत्या निंदनीय : अर्जुन सिंह चौहान



रेवती :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन, उमर राशिद व उमर रमज़ान की जम्मू कश्मीर की कुलगाम में बेगैरत, हृदयहीन आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जो बहुत ही कायराना और शर्मनाक है।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान ने कहा । श्री चौहान ने पीड़ित परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आतंकियों की इन कायराना और शर्मनाक हरकत से डरने वाले नहीं है।

उनकी गोलियां कम पड़ जाएगी लेकिन युवा मोर्चा के बहादुर कार्यकर्ताओं के हौसले आतंकवादी नहीं तोड़ पाएंगे । धारा 370 हटने के बाद आतंकियों के निशाने पर सेना के साथ साथ अब भाजपा कार्यकर्ता भी है लेकिन देश की एकता व अखण्डता के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपनी सर्वोच्च बलिदान देने को भी तैयार है। इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य कौशल सिंह, मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, झाबर पांडेय, धन्नजय सिंह, सुशील श्रीवास्तव, अनिल सिंह, रंजन सिंह, रोहित सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।।


👉मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments