Ticker

6/recent/ticker-posts

75 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर चढ़े जनपद पुलिस के हत्थे



बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में शराब की तस्करी पर रोकथाम एवं बरामदगी के क्रम में दिनांक 25.11.2020 को कोतवाली पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना  प्राप्त हुई कि 02 शराब तस्कर एक पिकअप से मिलावटी अंग्रेजी शराब को लेकर शहर से बिहार जाने वाले हैं। 

इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 सुनील कुमार सिंह व उ0नि0 अतुल मिश्रा ( प्रभारी चौकी आक्टेनगंज ) मय हमराह द्वारा जगर्नाथ तिराहे पर घेरा बन्दी कर आने वाले वाहनों की चेंकिग के दौरान एक पिकअप पर पुआल से छिपाये हुए शराब की पेटियों सहित 02 शराब तस्करों को समय करीब 00.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम 1. प्रियांशु तिवारी पुत्र स्व0 संतोष कुमार सिंह निवासी आशापुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 2. विशाल सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी सुजायत थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया बताया तथा मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर इनके 02 अन्य साथी भागने में सफल रहे। 

पिकअप में लदी कुल 75 पेटी, प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी 180 ML की कुल 648 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई साथ ही इनके कब्जे से 01 अदद सैमसंग का मोबाइल भी बरामद हुआ। पिकअप के नं0 प्लेट को बदल कर इनके द्वारा तस्करी की जा रही थी। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 386/2020 धारा 60/63 Ex Act व 467/ 468/471 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

*बरामदगीः-*

1- 75 पेटी में कुल 3600 शीशी अपमिश्रित शराब ।

2- 01 अदद मोबाइल

3- 01 अदद पिकअप फर्जी नम्बर प्लेट के साथ

*नाम पता अभियुक्त-*

1. प्रियांशु तिवारी पुत्र स्व0 संतोष कुमार सिंह निवासी आशापुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 

2. विशाल सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह निवासी सुजायत थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 सुनील कुमार सिंह मय हमराह थाना कोतवाली बलिया ।

2. उ0नि0 अतुल मिश्रा ( प्रभारी चौकी आक्टेनगंज )


मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments