Ticker

6/recent/ticker-posts

29 गोवंशियो के साथ 6 पशु तस्कर चढ़े बलिया पुलिस के हत्थे



प्रेस नोट जनपद बलिया

पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बैरिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चांददियर मय हमराह मांझी पुल के पास देखभाल क्षेत्र में मामूर थे मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर चार पिकप वाहनो में गोवंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार होते हुए बंगाल ले जाने वाले है इस सूचना पर चौकी प्रभारी चांददियर व चौकी प्रभारी जयप्रकाश नगर द्वारा मय फोर्स समूहिक रुप से दिनांक 24.11.2020 को समय 08.15. बजे सुबह मांझी पुल के पास होटल के करीब घेराबन्दी की गई तथा बैरिया की तरफ से मांझी की ओर जा रहे चार अदद पिकप वाहनो में कुल 29 राशि गोवंशीय पशु जिसमें 23 राशि जीवित व 06 राशि मृत बरामद हुए । 

तथा पिकप में बैठे कुल 06 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर थाना बैरिया पर मु0अ0सं0 414/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 429 भादवि0 पंजीकृत किया गया है । विवेचना की जा रही है । पूछताछ पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि गांव से गोवंशिय पशुओ को पकडकर वाहनो में लादकर वध हेतु बिहार होते हुए बंगाल ले जाते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

1.मुन्ना यादव पुत्र शंकर यादव निवासी जैतपुर थाना दैदपुर जिला सरन ,बिहार ,भारत

2.अर्जुन कुमार राम पुत्र कृष्णा राम निवासी पचुखा थाना ईकमा जिला सरन ,बिहार ,भारत 

3.मुकेश तिवारी पुत्र जलेश्वर तिवारी निवासी मलिकापुरा मझौआ थाना हल्दी जिला बलिया उत्तर प्रदेश भारत 

4.मिट्ठू नट पुत्र भरत नट निवासी दाउदपुर थाना दौदपुर जिला सरन बिहार भारत 

5. दिलिप राम पुत्र नन्दलाल राम निवासी जैतपुर थाना दौदपुर जिला सरन ,बिहार ,भारत 

6.पंकज नट पुत्र कृष्णा नट निवासी मनहर कन्हौली थाना बनियापुर जिला सरन ,बिहार ,भारत  

बरामदगी का विवरण –

04 अदद पिकर वाहन 

1.UP60 AT3474,  2.BR04GA 8516 , 3.BR04GA 9549 , 4. BR04GA 7296

गोवंशीय पशु 29 राशि ( जीवित 23 राशि , मृत 06 राशि) 

जामा तलाशी 03 अदद मोबाईल व 4790 रुपये बरामद हुआ । 

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाले पुलिस बल का विवरण –

उ0नि0 सूरज सिंह , उ0नि0 हरेन्द्र सिंह ,का0 अनुज प्रताप सिंह ,का0 जितेन्द्र मौर्य, का0 अजीत गुप्ता ,का0 श्याम कुमार


 *दिनांक - 25.11.2020*

Post a Comment

0 Comments