डीएम-सीडीओ की पहल,252 अधिकारियों ने लिया है गोद, करेंगे स्कूल की बेहतरी के प्रयास
नगर क्षेत्र के तिलकनगर स्कूल से डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ
बलिया: डीएम व सीडीओ के संयुक्त प्रयास से अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष 252 परिषदीय विद्यालय अपने बेहतर रूप में दिखेंगे। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 252 अधिकारियों ने इन स्कूलों को गोद लिया है। जिलाधिकारी एसपी शाही ने नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलकनगर पर बकायदा पूजन-अर्चन, हवन कर और नारियल फोड़कर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पूरे स्कूल में भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीओ ने काफी मेहनत करके विद्यालयों के बेहतर बनाने की कार्य योजना तैयार की है। इस स्कूल को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ से पूरी इमानदारी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सबसे पहले बेहतर सफाई करा लिया जाए। जो भी कमियां है बताएं, उसे दूर किया जाएगा। बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए समय-समय पर विचार विमर्श करेंगे।
सीडीओ ने कहा कि इस बार दिवाली और बाल दिवस एक ही दिन है, लिहाजा इस महत्वपूर्ण पर्व पर हमने निर्णय लिया है कि तमाम अधिकारी प्राथमिक स्कूलों को गोद लेंगे और उन्हें बेहतर बनाने को अपना पूरा प्रयास करेंगे। एक कमेटी बनी है जो उन विद्यालयों के संबंध में अधिकारियों की रिपोर्ट लेगी। उच्चधिकारी स्तर से भी सहयोग किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि नववर्ष में ये विद्यालय नए स्वरूप में दिखें। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के जुनैद अहमद व डीसी सत्येंद्र राय ने मेहनत करके पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, बीएसए शिव नारायण सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments