Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर रिफ्लेक्टर लगवाया 150 से अधिक वाहनो का चालान




बेहतर यातायात व्यवस्था और छठ पर्व हेतु निरंतर अभियान जारी रहेगा-- आशुतोष शुक्ल (एसपी ट्रैफिक)

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान और छठ पूजा पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल और उनकी टीम पूरे एक्शन में नज़र आ रही है आज एसपी ट्रैफिक अपने पूरे दल बल के साथ खजनी मोड़ से लेकर फलमंडी तक बेहतर यातायात व्यवस्था बनी रहे छठ पर्व पर किसी भी तरह की जाम की समस्या न पैदा हो इसके लिए दिनभर एसपी ट्रैफिक अपनी टीम को निर्देशित करते रहे साथ ही  ट्रैक्टर ट्राली के खिलाफ भी अभियान चलाया अभियान के अंतर्गत 20 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर रिफ्लेक्टर लगवाया गया और चालको को हिदायत दी गयी कि आगे से रिफ्लेक्टर लगा कर ही ट्रैक्टर ट्राली को चलाये साथ ही नौसढ़ चौराहे के पास भी अभियान चलाया गया जिसमें गलत दिशा में अपने वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने खबर फ़ास्ट से बात करते हुए बताया कि छठ पूजा पर्व आज से शुरू हो गया बेहतर और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए खजनी से फलमंडी तक अभियान चलाया गया साथ ही ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया गलत दिशा में वाहन चलाने पर करीब 150 से अधिक वाहनो का चालान किया गया पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है शहर में प्रमुख चौराहों आदि स्थानों पर दो पहिया चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है जिसमे तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फ़िल्म , सीट बेल्ट आदि चेक किये जा रहे है आज के इस अभियान में टीआई अख्तियार अहमद अंसारी, टीआई सुनील सिन्हाल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments