Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेस नोट -जनपद बलिया (1)


*अभियुक्त देवन उर्फ भूलन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव के विरूद्ध जिलाधिकारी बलिया द्वारा उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 की धारा 3 की उपधारा -3 के अन्तर्गत 06 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही का आदेश जारी ।* 

थानाध्यक्ष भीमपुरा तथा संयुक्त निदेशक अभियोजक श्री सुरेश कुमार पाठक के प्रयासों से अभियुक्त देवन उर्फ देवगन उर्फ भूलन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ठकुरही चरौवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया को श्रीमान् जिलाधिकारी बलिया द्वारा उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 की धारा 3 की उपधारा -3 के अन्तर्गत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया । यह आदेश तामिला की तिथि से 06 माह के लिए प्रभावी होगा । अभियुक्त को यह आदेशित किया गया है कि वह तामिला की तिथि से जनपद बलिया की सीमा से बाहर चला जाय और 06 माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश ना करे इसके साथ ही वह प्रत्येक माह  थाना भीमपुरा को अवगत करायेगा कि वह सीमा के बाहर कहाँ रह रहा है इसकी सूचना देगा तथा अभियुक्त इस जिले से बाहर रहने का स्थान व गतिविधियों की सूचना प्रत्येक माह की 10 तारीख को थाना मदनपुर जनपद देवरिया को भी देगा साथ ही यह भी आदेशित किया गया है कि अभियुक्त अपने पास कोई भी आग्नेयास्त्र या आपत्तिजनक वस्तु नही रखेगा ।


उल्लेखनीय है कि अभियुक्त देवन उर्फ देवगन उर्फ भूलन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ठकुरही चरौवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया द्वारा दिनांक 15.05.2017 को श्री हरिद्वार यादव पुत्र स्व0 शिवपूजन यादव की पोती उम्र 16 वर्ष को बहला फुसला कर ले जाने व बलात्कार कर पंचायत भवन छोड़ देने के सम्बन्ध में वादी हरिद्वार यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 163/17 धारा 363,376 भा.द.वि व 3/4 पाक्सो एक्ट का अभियोग थाना भीमपुरा में पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग में आरोप पत्र सं0- 124/17 दिनांक 17.07.2017 को मा0 न्यायालय में प्रेषित किया गया था जो विचाराधीन न्यायालय है । पुनः दिनांक 10.01.2019 को मु0अ0सं0- 08/2019 धारा 363,366,120B IPC व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट का अभियोग अभियुक्त देवन उर्फ भूलन यादव के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त द्वारा बार-बार किये गये जघन्य अपराधों के दृष्टिगत थानाध्यक्ष भीमपुरा द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधि0 के तहत कार्यवाही हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी बलिया को रिपोर्ट दी गयी थी । जिस सम्बन्ध में जिलाधिकारी बलिया श्री हरिप्रताप शादी द्वारा अभियुक्त देवन उर्फ देवगन उर्फ भूलन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ठकुरही चरौवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया गया ।



Post a Comment

0 Comments