Ticker

6/recent/ticker-posts

असुरन चौकी प्रभारी ने टीम के साथ क्षेत्र में किया ग पैदल गस्त



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। एसएसपी जोगेंन्द्र कुमार के आदेशानुसार विजयदशमी त्योहार के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारियों को  निर्देशित किया गया है कि  अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील रहकर शरारती तत्व  एवं संदिग्ध वस्तु व्यक्ति  पर  निगरानी रखें  उनकी  शिनाख्त करें  उसी क्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौकी प्रभारी  अरविंद कुमार राय वह इस आई दिनेश कुमार चौधरी वह हमराह कर्मचारियों को साथ असुरन चौराहे से पादरी बाजार रोड तक पैदल गस्त किया गया गस्त के दौरान संदिग्ध देखने वाले लोगों से पूछताछ कर व सही आइडेंटी और सही जवाब देने पर उन्हें जाने दिया गया।


💻गोरखपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments