Ticker

6/recent/ticker-posts

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने श्री कृष्ण मंदिर का किया शिलान्यास

सिकन्दरपुर। क्षेत्र के कठौड़ा धाम में बनने वाले कृपा धाम राधा कृष्ण मंदिर का आधारशिला रख कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान वहां पूजा-अर्चना के बाद आरती आवा हवन कर भगवान कृष्ण का आवाहन कर मंदिर की आधारशिला रखी गई।
 इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय जनता एवं क्षेत्र के दूरदराज के लोग उपस्थित रहे जिसमें सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर के संस्थापक स्वामी प्रज्ञानंद महाराज ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील किया कि इस भव्य मंदिर को बनाने में हमें सब की मदद की आवश्यकता है जिसमें सारे लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर मंदिर के कार्यों को पूर्ण कराने में अपनी ताकत लगा देनी चाहिए।




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नें कहा कि श्री कृष्ण मंदिर क्षेत्र के एक विशालकाय मंदिर एवं पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाएगा।
 इस दौरान मंच पर  बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, बेल्थरा रोड विधायक धनंजय कनौजिया, पूर्व मंत्री राज धारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, अरविंद राय आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी प्रज्ञानंद ने की एवं संचालन मंजय राय ने किया।

👉नुरुलहोदा खान

Post a Comment

0 Comments