Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला एंटी रोमियो अभियान




बलिया। गोद में बच्चे को लिए अपने कर्तव्यों का पालन कर महिला थाना प्रभारी सरोज यादव ने ऐंटि रोमियो टीम के साथ चलाया ऐंटि रोमियो अभियान, भागते नजर आए रोमियो।

महिला थाना ऐंटिरोमियो प्रभारी सरोज यादव व कोतवाली ऐंटिरोमियो प्रभारी राकेश रोशन सिंह के नेतृत्व में कोचिंग सेंटर सार्वजनिक स्थल तथा शहर के शॉपिंग माल आदि जगहों पर घूम रहे लोगो से शक के आधार पर पूछ ताछ किया।कोचिंग सेंटरों के आस पास मौजूद बिना किसी कारण के घूम रहे लोगों से कड़ाई से  पूछताछ भी किया। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से मनचलों में हड़कंप मच गया,सभी इधर उधर भागते नजर आए।




इस दौरान एंटी रोमियों टीम नें नारी सुरक्षा के तहत, कोचिंग पढ़ने आईं छात्राओं को किया जागरूक,तथा कोचिंग संस्थापक,और छात्राओ को डायल 112,1090,यूपी पुलिस ट्विटर, फेसबुक के माध्यम से मदद लेने की बात कही।

वहीं शॉपिंग मालिक,और कोचिंग के संस्थापकों ने कहा इस ऐंटि रोमियो अभियान से हम लोगो को भी हिम्मत मिली है। कहा कि नारी सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी लगातार ऐंटिरोमियो अभियान निरन्तर चलते रहना चाहिए।


👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments