Ticker

6/recent/ticker-posts

चिलुवाताल पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एसपी नार्थ अरविंद पांडेय के पर्यवेक्षण में सीओ कैंपियरगंज के नेतृत्व में एसएचओ नीरज राय एवं एसएसआई शंभूनाथ सिंह ने मुखबिर की सूचना पर संत कुमार बरगदवा पेट्रोल पंप पर से किया गिरफ्तार ।

अभियुक्त पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 698 / 2020 धारा 376/506 भादवी 3(2)5  एससीएटी एक्ट थाना चिलुआताल गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त संत कुमार पुत्र भारत यादवनिवासी बरयीपुर थाना मेहदावल संतक़बीर नगर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक शम्भूनाथ सिंह द्वारा बरग़दवा पम्प से पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments