गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। पुलिस अस्पताल के बगल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने का एसएसपी व डी एम ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए एसएसपी जोगिंदर कुमार ने कहा कि जनपद में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने का आज उद्घाटन किया गया है। जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चल रही थी जिसे शासनादेश जारी होने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना के रूप में स्थापित किया गया है थाना स्थापित होने से अब ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित मामले यहीं पर दर्ज होंगे और विवेचना का भी किया जाएगा। 11 लोगों का स्टाफ है जिसमें दो उप निरीक्षक तैनात हैं। जिसके नोडल अधिकारी एसपी क्राइम अशोक वर्मा रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ सीडीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments