कानपुर,समाजवादी पार्टी ने घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और इसी के अन्तर्गत आज सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पतारा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत क्षेत्र दतारी, नन्दना, पतरसा, रतनपुर, रंजीतपुर,बलहा पारा आदि क्षेत्रों में घूम घूम कर जनसंपर्क करते हुए सपा कार्यकर्ता विधानसभा के गांव गांव तक पहुंचे जनसंपर्क का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी डाo राम करन निर्मल ने आज विधानसभा में प्रचार के दौरान बताया कि समाजवादी सरकार ने लोगों के लिए जनहित और विकास के जो कार्य किए हैं हम उन्हीं कार्यो को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं हमारा (काम बोलता है) और हमें यहां की क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है आज किसान परेशान हैं युवा बेरोजगार हैं विकास के सभी कार्य ठप्प पड़े हैं महिलाओं पर रोज अत्याचार हो रहे हैं चारों ओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और ये हम नहीं जनता कह रही है और जनता ने अब ठान लिया है कि समाजवादी सरकार को वापस लाना है जनसंपर्क में मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी निखिल कुमार जानू राजपूत प्रसून राज आनंद पौरुष सोनकर मनोज कुमार राजकिशोर शाक्य सनी पासवान आदि उपस्थित थे।
💻कानपुर डेस्क
0 Comments