Ticker

6/recent/ticker-posts

धीरेंद्र के समर्थन में खुलकर सामनें आया क्षत्रिय भारत महासभा,प्रधान पुत्र द्वारा धीरेंद्र के बहन पर टिका टिप्पणी करने की रेवती थाना प्रभारी से शिकायत



 बलिया। दुर्जनपुर गोली कांड के आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए खुलकर सामनें आया क्षत्रिय भारत महासभा।संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री एवं एक्स स्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बलिया को सौंपा।

संगठन द्वारा बुधवार को दिए गए इस ज्ञापन में धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों पर जिन लोगों ने हमला किया था उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिवार की जान माल की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार से मांग की गई एवं घटना की निष्पक्ष सीबीआई से जांच कराने एवं संबंधित अधिकारियों जो सम्भावित घटना को नजरअंदाज करने और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में नाकाम रहने पर उनको सेवा मुक्त करने की मांग की गई।

 ज्ञापन सौंपने के तुरन्त बाद क्षत्रिय भारत महासभा का काफिला रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में गया और धीरेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक धीरेंद्र सिंह के परिजनों के तरफ से एफ आई आर दर्ज नहीं होगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। 

धीरेंद्र के बहन का आरोप दवा लेने जाते समय प्रधान पुत्र करता है टीका टिप्पणी

क्षत्रिय भारत महासभा के समक्ष उनके परिजनों ने रोते हुए जो हाल बयां की वह सुनकर सबका कलेजा फट गया। धीरेंद्र सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह, अराधना सिंह एवं बहन मीनू सिंह ने बताया कि  हम लोगों के साथ सिर्फ विधायक सुरेंद्र सिंह के अतिरिक्त कोई मदद में नहीं है। कोटे के दुकान के आवंटन के पीछे मार करने की पूर्व प्लानिंग थी। घटनास्थल पर लाठी-डंडे जमीन में छुपा कर रखे गए थे। हमारे घर के बुजुर्ग धीरेंद्र सिंह के पिता को जब लोग मार रहे थे तो  हम लोग बचाने पहुंची तो हम लोगों को भी लोग मारने लगे। गोली की घटना के बाद पुलिस ने बर्बरता पूर्वक धीरेंद्र सिंह की पिटाई की। पुलिस की मौजूदगी में यादव एवं पाल समाज के लोगों ने हमारे घर में धावा बोलकर सारे सामान को तोड़ डाला और पुलिस मुक दर्शक बन तमाशा देखती रही। हम लोगों का मोबाइल छीन लिया गया है।थाने पर गई तो पुलिस हमें गालियां दी। हम लोगों को 3 दिनों तक महिला थाने पर बैठाया गया। हमारे घर के लोग कहां है? कैसे हैं? इसकी कोई सूचना हमें नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने एक स्वर से सिर्फ यही मांग की कि हम लोगों के तरफ से भी किसी तरह मुकद्मा दर्ज कराया जाय। गांव में  सिर्फ चार क्षत्रिय परिवार का घर है। शेष  यादव  पाल  एवं कुछ घर  ब्राह्मण समाज का है जो यादव एवं पाल के भय के वजह से कुछ नहीं बोल पाता है। धीरेंद्र प्रताप सिंह की बहन मीनू सिंह ने बताया की मैं दवा लेने दुकान पर गई थी तो प्रधान पुत्र द्वारा बोल बाजी की गई। 

इसके बाद छत्रिय भारत महासभा का काफिला रेवती थाने पर पहुंचा। राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री अनिल सिंह ने थाने पर एसएचओ की उपस्थिति न होने पर मोबाइल से  बात की तथा कहा कि धीरेंद्र सिंह के परिवार के लोग सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्रधान पुत्र द्वारा बोलबाजी किया जा रहा है। उनके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाय। 

काफिले में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव नितेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव आनंद प्रकाश सिंह, संरक्षक जयंत सिंह, मानवाधिकार के रोहित सिंह, रंजन सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहन सिंह, बांसडीह विधानसभा के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मनियर के अध्यक्ष दिलीप सिंह, भवानी सिंह, बालेश्वर सिंह, राहुल सिंह सहित आदि लोग रहे ।

👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो


Post a Comment

0 Comments