Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया की धरती नें एक से बढ़कर एक महापुरुषों को जन्म दिया, और योगी जी को बलिया से डर लगता है,डर तो उस धरती से लगना चाहिए जिस धरती पर योगी जी ने अपनी पूरी जिंदगी में जहर घोलने का काम किया है :- नारद राय



बलिया। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उस बलिया से डर गए जो बलिया अंग्रेजी हुकूमत को खत्म करने के लिए पूरे देश में अगली कतार में खड़ा रहा लोकतंत्र की बुनियाद बलिया ने रखने का काम किया, ये बातेें कही है पूर्व मंत्री नारद राय नें।



उन्होंने कहा है कि जिस धरती पर मंगल पांडे जैसे शहीद ,चित्तू पांडे ,जयप्रकाश नारायण , पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी, पंडित परशुराम चतुर्वेदी, जननायक चंद्रशेखर, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र, शहीद कौशल किशोर, पंडित राम दहीम ओझा, गौरी शंकर राय, ठाकुर जगरनाथ सिंह, जगरनाथ चौधरी, शारदानंद अंचल, राम अनन्तपांडे, तारकेश्वर पांडे, रामविचार पांडे, शंभू चौधरी, और विक्रमादित्य पांडे ,गौरी भैया,सहित सैकड़ों महापुरुषों को पैदा किया।

उस धरती को योगी जी को नमन करना चाहिए डरना नहीं चाहिए डरना चाहिए! उस धरती से जिस धरती पर योगी जी ने अपनी पूरी जिंदगी में जहर घोलने का काम किया है।

उस गोरखपुर को जिस गोरखपुर को सिर्फ और सिर्फ आतंक और स्मगलिंग का अड्डा बना रखा है उसी से डरे बलिया से डरने की जरूरत नहीं है। बलिया मुख्यमंत्री को नहीं डरता है बलिया अत्याचार एवं जुल्म को डराता है और सांप्रदायिक शक्तियों को नेस्नाबूत करने के लिए बलिया का एक-एक नौजवान अपने को शहीद करने के लिए तैयार रहता है । 


👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments