Ticker

6/recent/ticker-posts

हास्पिटल से चोरी हुई बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार



सिकन्दरपुर, बलिया।। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर  के प्रांगण से  विगत  21 अक्टूबर को  चोरी हुई बाइक  शुक्रवार को  सिकंदरपुर पुलिस ने  बरामद कर लिया वही आरोपी को भी गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के भिखारीया गांव निवासी आनंद कुमार गिरी की बाइक पैशन प्रो अस्पताल परिसर से चोरी हो गई थी  जिसकी तलाश में  पुलिस लगी हुई थी शुक्रवार की शाम  चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने  मुखबिर की सूचना पर  सिसोटार पुलिया के समीप  चोरी की बाइक के साथ सोनू यादव पुत्र अशोक यादव ग्राम गोरा मदनपुरा थाना नगरा को  चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया और उसको जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी कस्बा सिकंदरपुर अमरजीत यादव व कांस्टेबल दुर्गादत्त राय थे।


👉रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments