Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजनों के चिन्हांकन हेतु एक नवंबर से ब्लॉकवार लगेगा शिविर



बलिया।। जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित टीम के विशेषज्ञ द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के मूक बधिर दिव्यांग बच्चों को कॉक्लियर इम्पलांट कराए जाने के लिए चिन्हांकन किया जायेगा, जिससे मूक बधिर बच्चों को बोलने एवं सुनने में सहायता मिल सके। 0 से 30 वर्ष तक के दिव्यांगजनों का करेक्टिव सर्जरी के लिए चिन्हाकन होगा। 

कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, दृष्टिहीन छड़ी, कान मशीन, वैशाखी नि:शुल्क वितरण हेतु दिव्यांगजनों का चिन्हांकन होगा। दिव्यांगजन हेतु यूनिक डिसेएबिलिटी आईडी कार्ड (यूडीआईडी) बनाए जाने हेतु अभिलेखों का कलेक्शन भी किया जाएगा। विकास खंडों में दिव्यांगजनों के लिए 01 से 13 नवम्बर के बीच 11 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। विकास खंड मनियर में 01 नवम्बर को, बांसडीह में 02 को, बेरुआरबारी में 03 को, पंदह में 04 को, नवानगर में 05 को, नगरा में 06 को, सीयर में 07 को, चिलकहर में 08 को, रसड़ा में 09 को, गड़वार में 12 को एवं सोहाव में 13 को शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अपना पासपोर्ट साइज दो फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति दो प्रतियों में लाना आवश्यक है।

👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments