प्रत्येक अंत्योदय कार्ड पर 18 रुपये प्रति किग्रा मिलेगा चीन
बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि माह अक्टूबर के द्वितीय चक्र में 21 से 30 अक्टूबर के मध्य वितरण के समय उचित दर विक्रेताओ को निःशुल्क गेहूँ, चावल, चने के साथ तीन माह का एक साथ प्रत्येक अंतोदय कार्ड पर तीन किग्रा चीनी 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से चीनी का मूल्य 54 रुपए में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
💻 Desk news
0 Comments