Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्जनपुर गोलीकांडः वीरेंद्र सिंह ने की डीआईजी से मुलाकात, कहा- दूसरे पक्ष की ओर से भी दर्ज होगा मुकदमा



बलिया, उत्तर प्रदेश।। दुर्जनपुर गोलीकांड को लेकर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने डीआईजी आज़मगढ़ सुभाष चंद्र दुबे से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घटना पर चर्चा करते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामले में घायल पक्ष की बात भी सुनी जानी चाहिए और उस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। 

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि दुर्जनपुर की घटना परिस्थितजन्य है, इसे राजनैतिक रुप दिए जाने की ज़रुरत नहीं है। सांसद ने तमाम राजनैतिक और समाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि स्थिति को समान्य करने की कोशिश करें। सालों से साथ रहने वाले लोगों के बीच इस तरह की दुखद घटना घट गई है, जिसे सामान्य किए जाने की ज़रूरत है।

वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में कानून अपना काम करेगा। डीआईजी यहां कैंप कर रहे हैं, जिनसे उनकी बात हुई है। उन्होंने बताया कि यहां ये फैसला हो गया है कि मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई होगी। एक पक्ष की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, अब दूसरे पक्ष की ओर से घायल लोगों की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सांसद ने बताया कि वह दोनों ही पक्ष के लोगों से मुलाकात करेंगे।

इस दौरान वीरेंद्र सिंह से उनकी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह के मामले को लेकर दिए गए जातिवादी बयान के बारे में भी पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जाति हमारे देश के समाज की रचना में है, लेकिन जाति का धर्म है। किसी जाति का धर्म हमें समाज में नफ़रत फैलाने की इजाज़त नहीं देता।

बीजेपी सांसद से यहां घटना के वक्त मौके पर मौजूद अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई किए जाने के बारे में भी सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


💻Desk news

Post a Comment

0 Comments