बलिया। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के मनियर थाना अन्तर्गत मे सरकार की मंशा के अनुरूप भारतीय स्टेट बैंक के शाखा मनियर के प्रांगण में प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीटबेंडर ऋण वितरण योजना के तहत रविवार को कैंप लगाया गया।
जिसमें ऋण से संबंधित उपभोक्ता उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि सरकार की मंशा थी कि छोटे मध्यम वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर करने व सड़क पर ठेला, खोमचा व छोटे दुकानदारों को रेहड़ी लगाने वाले गरीब लोगों को ₹10000 का ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित किया जाय। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
जिसके तहत गरीब तबके के लोगों इस योजना का लाभ उठाने के लिए सैकड़ों लोगों के ऑनलाइन आवेदन किया था।
इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मनियर में आवेदन करने वाले लोगों को बुलाया गया और ₹10,000 लाभार्थियों के खाते में भेजा गया तथा प्रमाण पत्र दिया गया। कैंप में शाखा प्रबंधक मनियर सुजीत कुमार, निवेश सिंह, रवि कुमार, शिवम कुमार उपस्थित रहे।
👉मोo सरफराज,बलिया ब्यूरो
0 Comments