बलिया। बलिया मे कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिशुनीपुर से बहेरी आई थी बारात , निकाह के लिये आयोजित कार्यक्रम में कुबूल है, कुबूल है,कुबूल है, की आवाज आते ही उत्साही एक व्यक्ति द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में चली गोली से एक किशोर घायल हो गया है । घायल किशोर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।डाक्टरो ने स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए किया रेफर। वही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि घटना अभी संज्ञान में नही आयी है ।
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments