सिकन्दरपुर बलिया।। प्रदेश सरकार के निर्देश के बावजूद भी गांव में निर्मित किए गए गौशालाओं पर अव्यवस्था के फल स्वरुप बछड़ों के बीमार होने पर उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है।
तहसील क्षेत्र के जिगिरसड स्थित गौशाला केंद्र पर बछड़ों के बीमार होने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने गौशाला का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए निर्देश दिया कि बछड़ों की बीमार होने की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।
तथा इनके दवा का इंतजाम भी कराया जाए। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । ज्ञात हो कि आए दिन सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के लिए लाखों की लागत से जिगिरसड गांव में गौशाला केंद्र का निर्माण किया गया है ।जिसमें आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है जिसके भूसे व चारे की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाती है। बावजूद इसके जिम्मेदार लोगों द्वारा लापरवाही के कारण आए दिन बछड़े बीमार पड़ जाते हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। गुरुवार की सुबह उपजिला अधिकारी को सूचना मिली कि कई बच्चे बीमार होकर गौशाला में गिरे हुए हैं सूचना पाकर पहुंचे उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को डांटते हुए निर्देश दिया कि अगर पुनः ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
👉रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments