बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में रतसर कला की प्रधान स्मृति सिंह ने अपनी ओर से किए गए कुछ विशेष कार्यों को बताया, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री ने की।
प्रधान स्मृति ने कहा कि प्राइमरी लेवल से ही जागरूक करने की शुरुआत होनी चाहिए। इसलिए सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1073, 112, 108 व 102 आदि के बारे में गांव में वॉल पेंटिंग कराई गई है। स्कूल में भी बकायदा सिंबल के साथ वॉल पेंटिंग हुई है और बच्चों को समझाया गया है। बताया कि मैं खुद समय-समय पर बच्चों के बीच जाती हूं और उन्हें सुरक्षा, स्वावलंबन व सशक्त बनने के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित करती हूँ।
👉गरीब परिवार के बेटे नें नीट परीक्षा में 655 अंक पाकर बढ़ाया जिले का मान
स्मृति ने बताया कि मेरा प्रयास है कि गांव के हर महिला को हर प्रकार के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी हो। वह अपनी बात खुद रख सके। इसी प्रकार स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में सशक्तिकरण का उदाहरण बनी महिलाओं के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य है, बालिकाओं के मन में यह हो जाए कि लड़कों की तरह हम भी किसी भी क्षेत्र में उच्च मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने स्मृति के इन कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह आगे भी बेहतर ढंग से कार्य करने को कहा।
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments