सिकन्दरपुर बलिया। बलिया जिले के सिकन्दरपुर कस्बे के प्रतिष्ठित घराने से ताल्लुक रखने वाले दरगाह हजरत सैयद शाह वली कादिरी के मोतवल्ली डॉक्टर सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली को भागलपुर बिहार के विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने अपनी अकादमी परिषद की अनुशंसा पर डॉक्टर सैयद मिनहाजुद्दीन अजमली की सुधीर हिंदी सेवा शाश्वत साधना कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों शैक्षिक प्रदेयों,गहनीय सोध कार्य और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर सारस्वत सम्मान वाचस्पति (PHD)से सम्मानित किया गया है।
0 Comments