Ticker

6/recent/ticker-posts

देवरिया उपचुनाव में ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को विजयी बनाने के लिए गोरखपुर से पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ता



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। देवरिया उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को जीत दिलाने के लिए गोरखपुर से निर्वतवान प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी के अमित रॉबर्ट अपने समर्थकों के साथ पिछले कई दिनों से लगातार गांव गांव गली-गली घर-घर लोगों के पहुंचकर समाजवादी पार्टी के मिशन को बताने का काम कर रहे हैं। 

समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा प्रदेश में डायल 100 एंबुलेंस की 102 व 108 सेवा, मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के अस्पताल समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य के बारे में समाजवादी पार्टी के शासनकाल को लोगों को याद दिला रहे हैं कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है । 

श्री अमित रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को जनता की सेवा के लिए भेजा है । जो लोगों की समस्याओं को उठाएंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र निषाद आफताब एडवोकेट आकाश हिजकेल आइवन बेंजामिन संजीव पाल चौथी गौड़ विनय यादव इंदर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


💻गोरखपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments