बलिया। पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर चयनित हुए जिले के मेधावियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविन्द चौधरी ने बधाई दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आप सबने कड़े परिश्रम के बलबूते अपने परिवार और जनपद का नाम रौशन किया है। इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। आप सबके सफलता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय 'कान्ह जी' के माध्यम से प्रेस को जारी अपने विज्ञप्ति में रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि पीसीएस में चयनित जिले के प्रतियोगियों की जिम्मेदारी देश, प्रदेश और समाज के प्रति और बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपलोग उस जिम्मेदारी को समझते हुए देश-प्रदेश और समाज के उत्थान में पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे।
💻डेस्क न्यूज़
0 Comments