Ticker

6/recent/ticker-posts

उचित परामर्श और चिकित्सा पद्धति से बड़ी से बड़ी समस्या का निदान निकाला जा सकता है-डॉक्टर आशुतोष

सिकन्दरपुर। क्षेत्र के संजीवनी मेडिकेयर सेंटर के डॉक्टर आशुतोष गुप्ता ने अपने मेडिकल सेंटर पर आज 10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस को एक प्रेस वार्ता में कहा कि जीवन अनमोल है।

इससे हताश हो निराश ना हो तथा कोई भी गलत कदम ना उठाएं इस करो ना कॉल मे लॉकडाउन के चलते तमाम लोगों की नौकरियां चली गई कितने लोग बेरोजगार हो गए शुरू में लोग इसको लेकर तनाव में थे उन्होंने कहा कि यह समय हताश निराश होने की नहीं है ऐसे समय धैर्य से काम ले तथा अपने परिजनों के बीच रहे अपनों के बीच बैठकर इस समस्या का हल निकाले तथा अपने परिवार के बीच विचार विमर्श करें और धैर्य से काम ले कोई भी दिक्कत आए तो डॉक्टर से विचार विमर्श व परामर्श ले।

उन्होंने कहा कि उचित परामर्श और चिकित्सा पद्धति से बड़ी से बड़ी समस्या का निदान निकाला जा सकता है उन्होंने कहा कि इस समय बहुत लोग नासमझी से आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं आत्महत्या भी कर  रहे हैं रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तनावग्रस्त समय में आत्महत्या कोई विकल्प नहीं है अपने परिवार मे रहे मित्र सदस्य अथवा किसी भी सहयोगी से बात करें इसका समाधान निकल सकता है इस स्थिति में परिवार का योगदान महत्वपूर्ण होता है अपने डॉक्टर परिवार की सलाह ले तथा अपना ख्याल रखें जरूरत पड़ने पर अपना उपचार कराएं सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों के संग रहे सकारात्मक होकर कार्य करें याद रखें हर एक जिंदगी महत्वपूर्ण है।

रिपोर्ट-रजनीश कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments