Ticker

6/recent/ticker-posts

इस गांव के नरेगा कर्मियों ने ग्राम प्रधान के द्वारा अवैध रूप से काम कराए जाने के खिलाफ खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट:-रजनीश कुमार

सिकन्दरपुर, बलिया।ननहुल गांव के ग्रामीणों नें नरेगा के तहत होनें वाले काम को ग्राम प्रधान द्वारा अवैध रूप से कराने तथा पैसा भुगतान कराने का लगाया आरोप,सौंपा पत्रक।

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के पंदह विकासखंड के ननहुल गांव के नरेगा मजदूरों ने गुरुवार की दोपहर को खंड विकास अधिकारी पंदह ओमप्रकाश गुप्त को ग्राम प्रधान के खिलाफ पत्र देकर ग्राम प्रधान पर नरेगा के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों को शासन के निर्देश के क्रम में 28 दिन की आधी मजदूरी देने की मांग की है।



नरेगा कर्मियों का यह आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से गांव में नरेगा का कार्य करा कर के भुगतान करा लिया गया है,जबकि नरेगा के मजदूरों से कोई कार्य नहीं कराया गया है।जिसपर खण्ड विकाश अधिकारी नें उचित कार्यवाही का भरोसा दिया, तथा उन्होंने नरेगा कर्मियों से कहा के गांव में नरेगा के तहत होने वाले काम को चिन्हित कर मुझे सूचित करें ,उस काम को आप लोगों से ही हम करवाएंगे,तथा पूरे मजदूरी का भुगतान भी आप लोगों के खाते में होगा।

इस दौरान शिव भजन परशुराम सरल मुख्तार, श्रीकांत, नंदकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments