Ticker

6/recent/ticker-posts

एसआरएस यादव के निधन से समाजवादी विचारधारा को अपूर्णीय क्षति: रामगोविंद चौधरी


विधान परिषद सदस्य के निधन पर सपा कार्यालय पर हुई श्रद्धांजलि सभा  

बलिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पार्टी के मजबूत स्तम्भ विधान परिषद के सदस्य, पार्टी के प्रदेश सचिव एस. आर. एस. यादव ( बाबूजी ) के आकस्मिक निधन पर मर्माहत सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। 


शोक सभा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए नेताप्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि एस आर एस यादव हमारे पुराने साथी थे , उनके निधन से समाजवादी विचारधारा को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनका अभाव न सिर्फ सम्पूर्ण पार्टी  के लिये बल्कि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी अपूरणीय क्षति है।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुऐ जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि स्व0 एस. आर. एस. यादव जी के निधन से  पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है । स्व0 यादव जी के द्वारा पार्टी के लिए दिये गये योगदान का जितना भी चर्चा किया जाय वह कम है। कम समय मे पार्टी को शीर्ष पर पहुचाने में अगर कोई एक व्यक्ति का नाम लिया जाय तो वह श्री एस. आर.एस. यादव जी का ही नाम है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके निधन का समाचार पाकर पार्टी का हर एक छोटा-बड़ा कार्यकर्ता मर्माहत है और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगे एक सप्ताह तक स्व0 एस.आर. एस. यादव के शोक और श्रद्धांजलि सभा के अतिरिक्त कोई भी राजनैतिक कार्यक्रम समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित नही होगा। शोक सभा मे पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि एस.आर.एस.यादव जी के रिक्त स्थान को समाजवादी पार्टी में पूर्ति करना असम्भव है। पूर्व विधायक श्रीमती मंजू सिंह  ने कहा कि एस. आर. एस. यादव जी छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं का हाल-चाल पूछते थे और सबका सम्मान भी करते थे। 

उक्त जानकारी जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्त सुशील पाण्डेय "कान्हजी" कहा कि श्रद्धांजलि सभा मुख्य रूप से सर्वश्री पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, लक्ष्मण गुप्ता, मिठाई लाल भारती, साथी रामजी गुप्ता, राजन कनौजिया, प्रभुनाथ यादव , रामजी गुप्ता, वंशीधर यादव, शैलेश सिंह, शिवजी त्यागी, बरमेश्वर प्रधान, कृपा शंकर यादव, प्रभुनाथ पहलवान, राकेश यादव, जमाल आलम, आदर्श मिश्र झब्बू, आशुतोष ओझा, कृष्णा प्रधान, जनार्दन समदर्शी, रामभरोसे यादव, हरेन्द्र गोड़, गणेश यादव, जलालुद्दीन, मिंटू खान, दिलीप भाई, विजय शंकर माँगोलपरि, शकील लोहिया, मनोज ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, राहुल यादव तथा कार्यालय सचिव सुबास यादव,जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। । 


डेस्क न्यूज़ 

Post a Comment

0 Comments